बंदर ले रहे चुन-चुन कर बदला! ऊंचाई से फेंक कर मार दिए 250 कुत्ते; जानें पूरा मामला

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले में बंदरों के बदला लेने का एक मामला सामने आया है। यहां पिछले महीने कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार दिया था। इसके बाद से बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के बच्चों को मारना शुरू कर दिया। पिछले एक महीने में बंदरों ने करीब 250 कुत्तों को ऊंचाई से फेंककर मार डाला है। अब उन्होंने छोटे बच्चों पर भी हमला शुरू कर दिया है।

मामला बीड जिले के माजलगांव का है। यहां पिछले एक महीने से बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। माजलगांव से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित लवूल गांव है। करीब पांच हजार आबादी वाले इस गांव में अब कुत्ते का कोई बच्चा नजर नहीं आता है। बंदरों को दबोचने के लिए वन विभाग का अमला आया, लेकिन वह किसी भी बंदर को पकड़ने में नाकाम रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि बंदर ऐसा बदला लेने के लिए कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी शुरुआत कुत्तों के एक बंदर के बच्चे को मारने से शुरू हुई थी। बदले में अब बंदरों ने पिछले एक महीने में गांव में अधिकांश कुत्तों के पिल्लों को मार डाला है। अब गांव में नहीं के बराबर पिल्ले बच्चे हैं। ऐसे में अब बंदरों ने बच्चों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। स्कूल जाने वाले बच्चों पर इस तरह के हमले हो रहे हैं। इसके चलते पूरे गांव में दहशत है।