लोहरदगा। हिंडाल्को के विरुद्ध झामुमो के कार्यकर्ता 5 जनवरी को धरना-प्रदर्शन करेंगे। उस दिन हिंडाल्को गेट के समक्ष कार्यक्रम होगा। इसके माध्यम से कंपनी प्रबंधन को अड़ियल रवैया से बाज आने की नसीहत दी जाएगी। अबकी बार झामुमो के बैनर तले हिंडाल्को कंपनी के गेट पर तालाबंदी की जाएगी। उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने कही।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिंडाल्को यहां के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे। शहर के बीचों बीच बनी डंपिग यार्ड को अविलंब हटाने का काम करें। झामुमो जिला समिति की मांगें जनहित को देखते हुए पूरा करे, नही तो हिंडाल्को के गेट में पार्टी के बैनर तले तालाबंदी की जाएगी। कंपनी ने बाहरी लोगों को रोजगार देकर यहां के पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है।
अहमद ने कहा कि हिंडाल्को ने सिर्फ यहां की खनिज संपदा को लूटकर अपना पेट भरने का काम कर रही है। शहर के बीचों बीच डंपिग यार्ड होने से प्रदूषण बढ़ रहा। लोग सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। यह काफी चिंता का विषय है। शहर के बीच में डंपिंग यार्ड होने के कारण आये दिन एक्सीडेंट होता है। लोगों की जान जा रही है। हिंडाल्को के लोग पीड़ित परिवार के घर जाकर परिवार वालों से मिलना भी उचित नहीं समझते हैं।