झारखंड की सीआईडी को 22 हाईब्रिड कुत्तों की जरुरत, जानें टेंडर की ओपनिंग डेट

झारखंड देश
Spread the love

रांची। अपराधियों को पकड़ने व विस्फोटकों की बरामदगी में हाईब्रिड प्रशिक्षित कुत्तों की सराहनीय भूमिका रही है। यहीं कारण है कि झारखंड की सीआईडी (क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट) ने खोजी कुत्तों के लिए टेंडर निकाला है।

सीआईडी को फिलहाल 22 कुत्ते की जरूरत है। जिनमें 13 कुत्ते लैब्राडोर नस्ल की और 9 कुत्ते बेल्जियन शेफर्ड नस्ल की जरूरत है। टेंडर की ओपनिंग डेट 17 जनवरी की शाम 6:00 बजे तक है। विस्तृत जानकारी के लिए झारखंड पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट ( http://www.jhpolice.gov.in ) पर विजिट किया जा सकता है। यहां बता दें कि जब कहीं पर क्राईम होता है, तो क्रिमिनल को तलाश करने में खोजी कुत्तों का सहयोग लिया जाता है।

ये कुत्ते सामान्य कुत्ते नहीं होते हैं। इनको काम पर लगाने से पहले पूरी तरह से ‌‌‌प्रशिक्षित किया जाता है। सीमा पास के इलाकों के अंदर इस तरह के खोजी कुत्ते काफी उपयोगी होते हैं। क्योंकि वहां पर हर तरफ बम दबे होते हैं, यह खोजी कुत्ते सूंघ कर बमों का पता लगा सकते हैं।