बिहार के वैशाली में खंभे से बांधकर युवक को पीटा, इलाज के दौरान हो गयी मौत

देश बिहार
Spread the love

वैशाली। पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजापुर डुमरी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। परिजनों ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग हरियाणा में रहते हैं। वहीं एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है।

दूसरे पक्ष का आरोप था कि इस युवक ने हत्या की है। इसी मामले को लेकर पंचायत बुलाई गयी थी। इसी बीच आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।