coal_india

कोल इंडिया के डीएफ की नियुक्ति का पैनल रद्द, ये है वजह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया के निदेशक वित्त (डीएफ) की नियुक्ति का पैनल रद्द कर दिया गया है। इस पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय कोयला सचिव एके जैन को दी है।

एसीसी के स्‍थापना अधिकारी कार्यालय के अवर सचिव अमित श्रीवास्‍तव ने केंद्रीय कोयला सचिव एके जैन को इस संबंध में 27 दिसंबर, 21 को पत्र भेजा है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि निदेशक वित्त के लिए 27 जुलाई, 21 को बनें पीएसईबी के पैनल को रद्द किया जाता है। इस पद के लिए नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जानकारी हो कि उक्‍त पद के लिए बीसीसीएल के डीएफ समीरन दत्ता का चयन हुआ था। दत्ता को बीसीसीएल का सीएमडी बनाया गया है। एसीसी ने उनकी नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। इसके मद्देनजर कोल इंडिया के डीएफ की नियुक्ति के लिए बनें पैनल को रद्द कर दिया गया है।