कम कीमत में अधिक वैलिडिटी के साथ निजी ऑपरेटर जैसा डाटा दे रहा बीएसएनएल

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्‍ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल कम कीमत में अधिक वैलिडिटी के साथ निजी ऑपरेटर जैसा डाटा दे रहा है। हाल ही में, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने सेवा की दरों में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है। इसके कारण ग्राहकों का रुझान बीएसएनएल की तरफ बढ़ रहा हैं।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने कहा कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ रेट बढ़ा चुकी है। इससे मोबाइल ग्राहकों का बीएसएनएल के प्रति आकर्षण बढ़ा है। पिछले 12 दिनों में झारखंड मे लगभग 2403 उपभोक्ता उन कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल से जुड़ चुके हैं।

मुख्‍य महाप्रबंधक के मुताबिक निजी टेलीकॉम कंपनी 2 जीबी प्रतिदिन डाटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा 84 दिन के लिए उपभोक्ता से 839 रुपये चार्ज कर रही है। बीएसएनएल उपरोक्त सुविधा के साथ 100 फ्री एसएमएस के साथ 90 दिन के लिए मात्र 499 रुपये में दे रहा है।

मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह एवं महाप्रबंधक (विपणन) वीके मौर्य ने कहा कि आम जनता का बीएसएनएल के उपर भरोसा और बढ़ा है। आगे भी हम ग्राहकों को आकर्षक और किफायती दरों के साथ बेहतरीन सेवा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।