बेतिया। बिहार के बेतिया के रहने वाले आईआईटियन रितेश राज अभिनेत्री राखी सावंत से शादी करने के बाद से काफी चर्चा में हैं, लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नवादा की रहने वाली रितेश राज की पहली पत्नी के भाई ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बेतिया में रहने वाले रितेश राज की मां को भी बेटे की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके कारण उनकी मां हंसते हुए बताती हैं कि नई बहू से मिलने के बाद बता पाएंगे कि उसका स्वभाव कैसा है। बेतिया के राजगुरु चौक के रहने वाले आईआईटियन रितेश राज पेशे से इंजीनियर हैं और हैदराबाद में रहते हैं।
रितेश के माता-पिता बेतिया के राजगुरु चौक के अपने मकान में रहते हैं। रितेश के पिता राजेन्द्र प्रसाद रेलवे के स्टेशन मास्टर के पद से रिटायर हुये हैं। रितेश की पहली शादी नवादा जिले की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से 2014 में हुई थी। रितेश की पहली पत्नी के भाई रविकांत ने नगर थाने में रितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रितेश की मां की मानें तो शादी के बाद से उसकी पहली पत्नी यहां कभी नहीं रही। वो हैदराबाद में रितेश से मारपीट कर वहां से अपने मायके चली गई। रितेश के खिलाफ नगर थाना में जो आवेदन दिया है, उसके अनुसार रितेश और आवेदक की बहन की शादी 1 दिसंबर 2014 को हुई थी। जिसके बाद दोनों 2015 में चेन्नई चले गये।
रितेश के साले ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद अक्सर रितेश और उसके माता-पिता उसकी बहन के साथ मारपीट किया करते थे और चेन्नई में भी जान मारने की नीयत से मारपीट की थी। इस मामले में केस भी दर्ज कराया गया था।