बिहारः धनरुआ की सीडीपीओ ज्योति कुमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में धनरूआ सीडीपीओ ज्योति कुमारी को समाज कल्याण विभाग ने निलंबित कर दिया है। वो 33 दिन बाद भी 51 लाख 36 हजार की काली कमाई का हिसाब नहीं दे पाईं। लिहाजा विभाग ने यह कदम उठाया है।

यहां बता दें कि 23 नवंबर को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उनके पटना स्थित आवास पर छापा मारा था। इसमें उनके पास 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली थी। सीडीपीओ के पटना और भागलपुर में फ्लैट मिले थे। पटना में ज्योति का फ्लैट आरपीएस मोड़ के पास स्थित है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। भागलपुर स्थित उसके फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपये है। छापेमारी के समय टीम को उनके फ्लैट से 4 लाख रुपये कैश भी मिले थे।