इलाज कराने अस्‍पताल जा रही थी एएनएम, रास्‍ते में हो गई मौत

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पाण्डेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। गांवा पीएचसी से ड्यूटी पूरा कर एएनएम डॉली कुमारी कान का इलाज कराने अस्‍पताल जा रही थी। रास्‍ते में ही उसकी मौत गई। धनवार थाना अंतर्गत डोरंडा पंचायत के कोरियाडीह निवासी डॉली कुमारी गावां प्रखंड सीएचसी में एएनएम पद पर कार्यरत थी।

जानकारी के मुताबिक पति दिलीप दास के साथ बाइक से वह शुक्रवार को गिरि‍डीह जा रही थी। जमुआ-गिरि‍डीह मुख्य मार्ग पर चंदा मोड़ के पास बाइक को पीछे से ऑटो ने जोरदार टक्‍कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर डॉली  कुमारी मुंह के बल सड़क में गिर गई। इससे माथे पर गंभीर चोट लगी।

सूचना मिलने पर जमुआ पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची। ऑटो से उसे जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में पति दिलीप दास और 3 वर्षीय दिव्या को आंशिक चोट लगी है।

घटना की खबर मिलते ही परिजन थाना पहुंचे। धक्का मरनेवाले ऑटो का नंबर (जेएच 10 एपी 6630) है। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया है। जमुआ पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरि‍डीह भेजने की तैयारी कर रही थी।