हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एयर चीफ मार्शल, कल यहां होगा अंतिम संस्‍कार

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी कुन्नूर तामिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पहुंचे। शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्‍कर किया जाएगा। इससे पहले अंतिम संस्‍कार जुलूस निकाला जाएगा।

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी कुन्नूर उस स्‍थल पर पहुंचे, जहां कल CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने कतर की अपनी दो दिवसीय यात्रा को कम कर दिया है। वह दिल्ली लौट रहे हैं।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के गुरुवार की शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली पहुंचने की उम्मीद है।

शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा। लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक निकाला जाएगा।

तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत पर यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।