शादी के इंतजार में कुंवारे क्यों बैठे हैं 40 हजार से ज्यादा तमिल ब्राह्मण, जानें

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। तमिलनाडु में 40 हजार से ज्यादा ब्राह्मण युवाओं की अब तक शादी नहीं हो सकी है। उन्हें राज्य के भीतर शादी के लिए दुल्हन नहीं मिल रही है। इस वजह से तमिलनाडु के ब्राह्मण संघ ने यूपी और बिहार में अपने समुदाय से संबंधित जोड़े की तलाश के लिए खास अभियान शुरू किया है।

तमिलनाडु ब्राह्मण एसोसिएशन के अध्यक्ष एन नारायणन ने नबंबर महीने में जारी हुई एसोसिएशन की मासिक तमिल पत्रिका में एक खुला पत्र जारी किया है। एन नारायणन ने कहा है कि एक अनुमान के मुताबिक 30-40 साल के करीब 40,000 से ज्यादा तमिल ब्राह्मण पुरुषों की अभी तक शादी नहीं हुई है। दरअसल उन्हें तमिलनाडु के भीतर दुल्हन नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने बॉलपार्क का आंकड़ा देते हुए कहा कि तमिलनाडु में अगर शादी के योग्य 10 ब्राह्मण लड़के हैं, तो राज्य में उनकी तुलना में सिर्फ 6 लड़कियां ही मौजूद हैं। 40 हजार से ज्यादा युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है क्यों कि लड़कों की तुलना में लड़कियां बहुत ही कम हैं। परमेश्वरन का कहना है कि लड़की के परिवार को शादी का पूरा खर्च उठाना पड़ता है और यह तमिल ब्राह्मण समुदाय का सबसे बड़ा अभिशाप है।