स्कूल में स्क्विड गेम दिखाने वाले को मिली मौत की सजा, बच्चे को भेजा गया जेल

दुनिया
Spread the love

उत्तर कोरिया। दुनियाभर में चर्चा का विषय बन चुकी नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ देखने वालों पर उत्तर कोरिया कहर बनकार टूट पड़ा है। इस चर्चित सीरीज को बनाया है दक्षिण कोरिया के कलाकारों ने। उत्तर कोरिया में स्क्विड गेम की कॉपीज बांटने वाले एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है। अन्य दोषियों को अवैध रूप से शो देखने के लिए आजीवन कारावास और सश्रम कारावास की सजा मिली है। इसमें एक बच्चा भी है।

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी RFA के मुताबिक, दोषी स्मगलर चीन में शो की एक कॉपी हासिल कर उत्तर कोरिया लेकर आया। उसने शो की कॉपियां यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर बेची हैं। सबसे पहले स्कूल के एक छात्र ने इस ड्राइव को चुपके से खरीदा और अपने एक दोस्त के साथ देखा।

जिस दोस्त ने देखा, उसी ने कई अन्य दोस्तों को भी बताया। उन्होंने ड्राइव को शेयर भी किया। फिर अचानक सभी पकड़े गए। घटना की जांच करने वाली समिति ने स्कूल के प्रिंसिपल उनके शिक्षक को भी बर्खास्त कर दिया है। 6 अन्य को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई।