मुंबई। एसएस राजामौली काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘RRR’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर में सभी लीड कलाकारों की एक झलक दिखी है। बता दें, हाल में इसके मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। यह फिल्म अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में जूनियर NTR, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार मुख्य किरदार में है। यह एक वार ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक्शन का भरपूर डोज है। दरअसल, यह फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। जिन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। टीजर में राम चरण और जूनियर NTR को सुपरहीरो के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
वहीं, टीजर में अजय देवगन को पहचान पाना मुश्किल लग रहा है। वहीं, इसमें आलिया की भी दमदार उपस्थिति है। बता दें, थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी। वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी। *यहां देखें* – https://twitter.com/taran_adarsh/status/1455045171050020866?s=20