उत्तरप्रदेश। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाली विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है। पार्टी की तेज तर्रार नेता और रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं।
अदिति सिंह पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर थीं। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
बुधवार को अदिति ने औपचारिक तौर पर बीजेपी का दामन थामते हुए इन कयासों को सही साबित कर दिया है। अदिति सिंह आज यानी बुधवार को लखनऊ में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गई हैं।