ऑल इंडिया कॉपरेटिव सप्ताह पर रेल कर्मचारियों ने मनाया गेट टू गेदर

झारखंड
Spread the love

धनबाद। पूर्व रेलवे कर्मचारी सहकारिता बैंक द्वारा 68वां कॉपरेटिव सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर, 2021 तक मनाया जा रहा है। यह बैंक वर्ष, 1912 में स्थापित हुआ था। धनबाद शाखा की स्थापना 1974 में हुई थी। सूदखोर महाजनों की दबंगई के कारण कुछ रेल कर्मचारियों ने मिलकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन किया।

इस सोसाइटी से रेल कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार लोन मिलने लगा। साथ ही, इससे होने वाले लाभ का वितरण रेल कर्मचारियों में बांटा जाने लगा। इस सोसाइटी आगे चलकर एक बैंक का रूप धारण कर लिया। अब यह बैंक रेल कर्मचारियों का अपना और निजी बैंक के रूप में ह्रदय में बस चुका है।

कॉपरेटिव सप्‍ताह के तहत धनबाद शाखा द्वारा 18 नवंबर, 2021 धनबाद रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के प्रांगण में बैंक के सदस्यों एवं रेल कर्मचारियों ने गेट टू गेदर मनाया। इसमें वर्तमान डायरेक्टर सोमेन दत्ता, भूतपूर्व डायरेक्टर जीडी दत्ता, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के एके दा, एनके खवास, नेताजी सुभाष, राजू चौबे, धनबाद के स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार सहित अन्‍य उपस्थित थे।

बैंक के डेलीगेट उदय कुमार, कन्हैया कुमार, विजय कुमार, भूतपूर्व डेलीगेट एसपी सिंह, शिवा प्रसाद, आईओडब्‍ल्‍यू अशोक कुमार, कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक शिल्पा कुमारी, बैंक कर्मचारी विश्वास प्रसाद, कौशिक राय, चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर अरविंद कुमार और संजीव कुमार एसटीएससी दिलीप कुमार, सुबोध प्रसाद यूनियन के बैंक के सदस्य और रेल कर्मचारी मौजूद थे।