नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों को मिलेगा इनाम

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के निर्देश पर लोहरदगा पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, जेजेएमपी और टीपीसी के इनामी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत उनकी गिरफ्तारी कराने में सहयोग करने को लेकर थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर, बस स्टैंड के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर चिपकाया गया।

पोस्टर के माध्यम से इनामी नक्सली के बारे में क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि उन्हें पकड़वाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरीके से गुप्त रखा जाएगा। तय की गई इनाम राशि बताने वाले को दी जाएगी।

पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक पांडे ने यह भी कहा कि समाज में नक्सलवाद के कारण विकास रुक गया है। इसे बढ़ाना तब संभव है, जब हमारे क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरीके से खत्म होगा। इसे खत्म करने में पुलिस प्रशासन को लोगों का सहयोग चाहिए।

इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक पांडे, सीआरपीएफ के आरवी फिलिप, बगड़ू थाना  प्रभारी राजन सिंह, सैट और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।