झारखंड में फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं नक्‍सली

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

चाईबासा। आने वाले दिनों में नक्‍सली फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल कमान ने पीएलजीए के दो दशकीय वर्षगांठ का समापन समारोह और 21वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है। यह 2 से 8 दिसंबर तक मनाया जाएगा। नक्‍सलियों ने पोस्‍टर जारी कर यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सारंडा के किरीबुरु-छोटानागरा और किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग में विभिन्न स्थानों पर, किरीबुरु थाना अंतर्गत मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड शेड आदि स्थानों पर पोस्‍टर लगाये हैं।

छोटानागरा थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में, गुवा थाना अंतर्गत रोवाम आदि क्षेत्रों में काफी संख्या में बैनर व पोस्टर लगाये थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस सभी पोस्टर और बैनर अपने साथ ले गई। नक्‍सलियों के पोस्‍टर लगाये जाने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत है।

जानकारी हो कि नक्‍सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया था। इसके बाद लातेहार में रेल पटरी को उड़ा दिया था। इसके बाद 23 से 25 नवंबर तक चार राज्‍यों में बंद की घोषणा की थी। इस दौरान गुमला में एक नवनिर्मित थाना को बम लगाकर उड़ा दिया था। फिर 2 दिसंबर से 21वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है।