मुंबई की गैंग ने काॅल सेंटर बनाकर 15 लाख अमेरिकन से ठगे 10 करोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई के ठगों ने सागवाड़ा की पुर्नवास कॉलोनी से अमेरिका के नागरिकाें से 10 कराेड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की। ठगाें ने पुर्नवास कॉलोनी में कॉल सेंटर बना रखा था, जहां वे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन अधिकारी बनकर ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदी के नाम पर ठगी कर रहे थे।

ये ठग विशेषकर अमेरिका के लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे, अमेरिका के समय से मैच करने के लिए कॉल सेंटर रात में काम करता था। पुलिस को कुछ दिन पहले सागवाड़ा नगर के पुनर्वास कॉलोनी में एक मकान में ऑनलाइन ठगी करने की जानकारी मिली थी। जब पुलिस ने छापा मारा तो मकान में तीन कमरों में फाइबर नेट लाइन बिछाई हुई मिली, इसमें 6 युवक और 3 युवतियां मौजूद थे, जो लैपटॉप पर अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।

पुलिस को इन ठगों से 15 लाख लोगों का डेटा मिला है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग से जब्त किए लैपटॉप और मोबाइल की लगभग तीन-चार दिन की जांच और डिटेन किए गए 8 लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है।