मायावती का एलान- सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि उनकी पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।

मायावती ने कहा कि 2007 की तरह ही इस बार भी अगर उन्हें सत्ता मिलती है तो वे सभी वर्गों का ध्यान रखेंगी। मायावती ने इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को आरक्षण बाबा साहेब की देन है। लेकिन यूपी में आरक्षण को प्रभावहीन करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी जातिगत जनगणना नहीं करवा रही। लखनऊमें एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि आज जाट मुस्लिम पदाधिकारियों की बैठक थी। सभी को उनके समाज के लोगों को जोड़ने का जिम्मा सौंपा गया है। उनकी सरकार में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया था।

2022 में भी आगरा सरकार बनती है तो जाट मुस्लिम, धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिम समाज का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।