बेरमो अनुमंडल अस्‍पताल में उपलब्‍ध होगी कई नई सुविधाएं

झारखंड
Spread the love

  • सीसीएल एवं बोकारो जिला प्रशासन में हुआ एमओयू

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अस्‍पताल में कई नई सुविधाएं उपलब्‍ध होगी। इसके लिए कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल और बोकारो जिला प्रशासन के बीच 20 नवंबर को एमओयू हुआ। समझौते के तहत सीसीएल 42 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराएगा।

सीसीएल अपने सीएसआर योजनाओं के अंतर्गत स्‍थानीय प्रशासन व राज्‍य सरकार के साथ मिलकर चिकित्‍सा सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह काम सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के नेतृत्‍व एवं निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव के मार्गदर्शन में हो रहा है। इसी कड़ी में आज सीसीएल एवं बोकारो जिला प्रशासन के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया।

इस एमओयू के अंतर्गत बोकारो जिला प्रशासन को 42.23 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराया जायेगा। इससे सेंट्रलाइज्‍ड ऑक्‍सीजन पाइपलाइन सिस्‍टम लगाया जाएगा। इससे संबंधित ऑक्‍सीजन ट्रांसफर, 200 केवीए डीजी सेट आदि सब डिविजन अस्‍पताल, बेरमो में लगाया जायेगा।

जिला प्रशासन की ओर से बोकारो सिविल सर्जन डॉ जितेद्र कुमार एवं सीसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) एल बालकृष्‍ण ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार और सीसीएल के ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।