कोडरमाः चोरों ने देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा, झुमरीतिलैया में काली मंदिर से माता के जेवरात की चोरी

Uncategorized
Spread the love

कोडरमा। झारखंड में अपराधियों को देवी-देवताओं का भी डर नहीं रहा।झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय के निकट स्थित काली मंदिर से बीती रात चोरों ने मां के जेवर चुरा लिये।

इसके 2 दिन पूर्व बिशुनपुर रोड से टोटो और गांधी स्कूल मार्ग से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। काली मंदिर में हुई चोरी की घटना का पता मंदिर के अध्यक्ष बबलू सोनकर को तब हुई, जब वह सुबह माता के दर्शन को लेकर मंदिर पहुंचे थे। माता के दर्शन के दौरान बबलू ने देखा कि माता पर चढ़ाए गए सारे जेवर गायब हैं। माता के जेवरात गायब होने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

इधर मंदिर में हुई चोरी की सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, अवर निरीक्षक लव कुमार दल बल के साथ मंदिर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मंदिर के अध्यक्ष बबलू सोनकर ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था, जबकि मंदिर के मुख्य दरवाजा पर ताला लगा था। उन्होंने संभावना जताई कि चोरों ने मंदिर में चोरी के लिए मुख्य द्वार के ऊपर खाली पड़ी जगह से मंदिर में प्रवेश किया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।