उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश में दिवाली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गरीब वर्ग को राहत देते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अब होली तक अनाज फ्री में देने की घोषणा की है।
योजना के तहत पहले मई से लेकर नवंबर तक प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में अनाज दिया जा रहा था लेकिन अब इस योजना के तहत आगामी होली तक लोगों को फ्री अनाज दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना के तहत 35 किलो राशन फ्री दिया जाता है।
दीपावली के एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी के साथ कहा कि गरीब परिवारों के उत्थान और परेशानियों में सरकार उनके साथ है। गरीबों को उनका हक और जरूरत का हर सामान पहुंचाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है।