नायक ब्रदर्स गेतलसूद को हरा एफसी यूनाइटेड सरवर बनीं चैंपियन

खेल झारखंड
Spread the love

  • ईदुल अंसारी सद्भावना गोल्डकप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

कांके (रांची)। ईदुल अंसारी गोल्डकप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब एफसी यूनाइटेड सरवर की टीम ने अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में उसने नायक ब्रदर्स गेतलसूद को टाइब्रेकर में 4-2 गोल से पराजित किया। झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड के कोकदोरो इस्लामपुर के पोटो हो खेल मैदान में फाइनल मैच हुआ।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। विजेता टीम को 1.51 लाख रुपये नकद और गोल्ड कप, उपविजेता नायक ब्रदर्स गेतलसूद को 1.01 लाख रुपये नकद व गोल्ड कप देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर निर्मल ब्रदर्स और चोथे स्थान पर रहे केपीएल पेरतोल को 15-15 हजार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज एफसी यूनाइटेड के अमन मुंडा को मिला। उन्हें हीरो साइकिल दिया गया।

इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, क्लब के अध्यक्ष ईदुल अंसारी, मुखिया रुमिला देवी, सज्जाद अंसारी, चंदन बैठा, हनीफ अंसारी, बबुआ मुंडा, अफजल हुसैन, जीतनाथ बेदिया ने संयुक्त रूप से किया। फाइनल मैच से पहले युवा क्लब हुटूप और सुरभि स्पोर्टिंग सिकिदिरी की बालिकाओं के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। टाइब्रेकर में सिकिदिरी की टीम विजयी रही।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में पंकज सिंह, शमीम अंसारी, अनीश अख्तर, रेयाजुल अंसारी, अफरोज आलम, नेयाज अंसारी, मिन्हाज अंसारी, रेफरी समाउद्दीन अंसारी, नरेश महतो, सूरज केस्पोट्टा, सूरज मुंडा, शिव कुमार लोहरा, संतु मुंडा ने सक्रिय भूमिका निभाई।