बेटियों ने 70 साल के पिता को निकाला घर से, बुजुर्ग ने पुलिस में दिया आवेदन

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेटे-बहू से परेशान बुजुर्ग रोज पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। 70 साल के रमेश चौहान बेटियों की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। वह अपनी शिकायत सुनाते-सुनाते रोने लगे। दोनों बेटी ज्योत्सना और दीपमाला ने उन्हें घर से निकाल दिया था और रमेश मंदिर में दिन गुजारने के लिए मजबूर थे।

पुलिस के मुताबिक, विजयवर्गीय नगर के रहने वाले रमेश चौहान की पत्नी का निधन हो चुका है। उनकी बेटी दीपमाला और ज्योत्सना ने उनके मकान पर कब्जा कर उन्हें घर से निकाल दिया, इस कारण वह मंदिर में दिन गुजार रहे हैं।

शिकायत मिलने के पुलिस ने दीपमाला और ज्योत्सना को थाने बुलाया और काउंसलिंग की। शुरुआत में तो दोनों ने बुजुर्ग की ही गलतियां बताई। लेकिन फिर उन्हें सख्ती से समझा कर कहा कि जिस मकान पर उनका कब्जा है वह रमेश के नाम से है। और वे उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर सकते है।

बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी बेटे और बेटियों की है। भरण पोषण न करने पर भी उनके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। जिसके बाद बेटियों को इस गलती का एहसास हुआ और पिता से माफी मांग कर खुशी खुशी घर ले गई।