पैसा आने के बाद भी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिला मानदेय, गये हड़ताल पर

झारखंड
Spread the love

  • एक सप्‍ताह में भुगतान का मिला लिखित आश्वासन, फिर लौटे काम पर

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। पैसा आने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोमिया में कार्यरत अनुबंध कर्मी सहित सहिया एवं डाटा ऑपरेटरों को 6 माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे त्रस्‍त होकर सोमवार को सभी सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले गए। अस्पताल गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले शीघ्र मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मजूमदार और सचिव दिनेश राम ने बताया कि कोरोना काल में काम करने वाले सभी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी को पिछले 6 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस विषम परिस्थिति में अनुबंध कर्मी कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह पूर्व ही सभी कर्मचारियों का मानदेय सीएचसी गोमिया में आ गया है। इसके बाद भी आज तक भुगतान नहीं हुआ है। इसी मांग को लेकर सोमवार को सामूहिक रूप से सभी अनुबंध कर्मी एवं सहिया हड़ताल पर चले गए। सीएचसी गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए।

स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल की सूचना मिलने के बाद गोमिया बीडीओ कपिल कुमार एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों से बात की। एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया। संघ के पदधारियों ने कहा है कि एक सप्ताह में मानदेय का भुगतान नहीं होने पर इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त अधिकारियों के आश्वासन पर तत्काल हड़ताल को समाप्त कर दिया गया। सभी अपने-अपने काम पर चले गए।

इस हड़ताल को समर्थन देने आए सीटू नेता राकेश कुमार ने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत आज जिले के अधिकारी वाहवाही ले रहे हैं, उन्‍हीं कर्मचारियों का मानदेय नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। हड़ताल में डॉ पूर्णेन्दु गोश्वामी, कुमकुम कुमारी, पूनम कुमारी, खुशबू रानी, नीलिमा किंडो, देवंती देवी, सीमति सुमन, सुजाता देवी, प्रभा देवी, सरयू रविदास, हीरालाल रवानी, नंदलाल महतो, सुरेंद्र चौधरी, तौफीक आलम, मनोज सोरेन, ललिता मुर्मू, गणेश प्रजापति सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।