दिल्ली में प्रदूषण पर SC में बोला केंद्र- पहले से काम बेपटरी, वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं हम

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। दिल्ली-NCR में प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में से एक का केंद्र सरकार ने विरोध किया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम करने के पक्ष में नहीं है।

केंद्र ने कहा कि कोविड के चलते पहले ही कामकाज प्रभावित हुआ है। वर्क फ्राम होम से ज्यादा फायदा नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने कहा है कि वर्क फ्रॉम होम से ज्यादा प्रभाव नहीं होगा, इसलिए केंद्र ने अपने कर्मचारियों को कार पूल करने की एडवाइजरी जारी की है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के कर्मियों के वर्क फ्रॉम होम करने पर विचार करने को कहा था।