घर, दुकान, फैक्‍ट्री और शिक्षण संस्‍थान में दीपावली के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त

Uncategorized
Spread the love

रांची। आज देशभर में दिवाली का त्‍योहार उत्‍साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर घरों और संस्‍थानों में लक्ष्‍मी पूजन की परंपरा है. हम आपको बताने जा रहे हैं पूजा का शुभ मुहूर्त. दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त शाम को 06.09 से 8.04 बजे तक है. इसके अलावा रात 08:10 मिनट से लेकर रात 10:15 मिनट तक रहेगा. दुकानों, कारोबारी संस्‍थानों, स्टेशनरी बुक, शिक्षण संस्थानों, कारखानों (फैक्ट्री), मिल, पेट्रोल पंप, और सराफा दुकानों जैसे कारोबारी प्रतिष्‍ठानों में पूजा का शुभ समय दोपहर 1 बजे से लेकर शाम को 04:30 बजे तक रहेगा.

* इस ​तरह करें पूजा*

पूजन के लिए सबसे पहले एक चौकी पर लाल रंग का आसन बिछा कर उसपर चौक बनाएं और गणेश-लक्ष्मी और कुबेर जी की प्रतिमा स्थापित करें.

लक्ष्मी माता के समक्ष तेल का दीपक और गणेश जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें याद कर पूजा शुरू करें.

श्रीगणेश भगवान को रोली, अक्षत, पुष्प, दूर्वा, धूप, दीप आदि अर्पित करें. माता लक्ष्मी को रोली, पीला चंदन, अक्षत, हल्दी की गांठ, धनिया के बीज, कौड़ी, कमलगट्टे, कमल या गुलाब का फूल, धूप आदि अर्पित करें.

गणेश भगवान को लड्डू और माता लक्ष्मी को दूध से बने किसी मिष्ठान का भोग लगाएं. खील और बताशे चढ़ाएं. इसके बाद मंत्रों का जाप करें और आरती करें. पूजा के बाद पूरे घर में दीपक जलाएं.

* दिवाली पूजा के लिए इस मंत्र का पाठ करें*

मां लक्ष्मी मंत्र- ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ सौभाग्य प्राप्ति मंत्र- ऊं श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।। कुबेर मंत्र-ऊं यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं में देहि दापय।