एमजीएम अस्पताल में आउट सोर्स पर कार्यरत 295 नर्स, 17 टेक्नीशियन और 17 फर्मासिस्ट गए बेमियादी हड़ताल पर

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। मैन पावर का पहले से ही दंश झेल रहे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में आउट सोर्स पर कार्यरत 295 नर्स, 17 टेक्नीशियन और 17 फर्मासिस्ट शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इससे वहां की व्यवस्था बेपटरी हो गयी है।

उनकी ओर से पहले ही ज्ञापन सौंपकर 25 नवंबर तक का समय दिया गया था। इस बीच किसी तरह की पहल नहीं किए जाने के कारण उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा है। हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें लगातार दो माह का वेतन नहीं दिया गया है।

इसके अलावा कोरोनाकाल के दौरान काम करने पर अभी तक प्रोत्साहन राशि तक नहीं दी गई है। इसको लेकर जब भी वे अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हैं, तब वे सिर्फ दिलाने का ही आश्वासन देते हैं। होता कुछ भी नहीं है।

हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें साप्ताहिक छुट्टी के अलावा अन्य किसी तरह का अवकाश नहीं दिया जाता है। पूजा-पाठ का कार्यक्रम हो या अन्य किसी तरह का आयोजन। उनसे 365 दिनों तक काम कराया जाता है। ठेकाकर्मी पर सभी ने शोषण करने का आरोप भी लगाया है।