विभाग के आदेश पर भी ई विद्या वाहिनी से नहीं जोड़े गये अप्रशिक्षित पारा शिक्षक

झारखंड शिक्षा
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बेरमो (बोकारो)। अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को ई-विद्या वाहिनी में जोड़ने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया है। इसके बाद भी गोमिया प्रखंड के अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को जिला शिक्षा अधीक्षक ने आज तक नहीं जोड़ा है। इसके कारण वे दर-दर भटकने को विवश हैं।

क्या है मामला

वर्ष, 2019 के नवंबर में झारखंड राज्य परियोजना निदेशक ने भारत सरकार के आदेश के आलोक उन सभी अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया था, डीएलएड की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे। उक्त आदेश के बाद गोमिया के बीईईओ ने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया। आदेश के बाद गोमिया प्रखंड के 31 अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को तुरंत कार्यमुक्त कर दिया गया।

आदेश का पालन नहीं

बीते 22 सितंबर, 2021 को राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को तुरंत ई विद्यावाहिनी में जोड़ने का आदेश दिया है। इस क्रम में उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश का हवाला भी दिया है। हालांकि आज तक जिला शिक्षा अधीक्षक ने उक्त आदेश का पालन नहीं किया। इसके कारण गोमिया प्रखंड के अप्रशिक्षित पारा शिक्षक दर दर भटकने को विवश हैं।

आदेश निर्गत नहीं हुआ

परियोजना निदेशक ने यह भी कहा है कि उन्हें यथावत रखते हुए लंबित मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने अगला मार्गदर्शन प्राप्त होने तक ई विद्या वाहिनी में अप्रशिक्षित शिक्षकों को जोड़ने का आदेश दिया। इसके बाद भी जिला शिक्षा अधीक्षक के यहां से कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है। लिहाजा सभी अप्रशिक्षित पारा शिक्षक आदेश की प्रत्याशा में हैं।

पत्र जारी किया जाएगा

इस संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि गोमिया में ज्यादातर अप्रशिक्षित पारा शिक्षक मौखिक आदेश के बाद जुड़ गए हैं। एक-दो शिक्षक नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिला से आदेश लेकर जोड़ने से संबंधित पत्र जारी किया जाएगा।