उज्जैन के महाकाल मंदिर में महिला के डांस करने पर हुआ बवाल

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में डांस करते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला वीडियो क्रिएटर है। वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया तब वीडियो डिलीट कर महिला ने माफी मांग ली।

वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधन ने भी आपत्ति जताई। महिला का पूरा नाम मनीषा रोशन है। वह वीडियो में ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर डांस कर रही है। ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पिलरों के करीब यह वीडियो फिल्माया है। इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। इस बारे में महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पंडित महेश पुजारी ने कहा कि वीडियो आपत्तिजनक है। धार्मिक स्थल पर डांस ठीक नहीं है। यह करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है।

महिला ने बवाल होने पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है और कहा, मेरा मतलब किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। अगली बार से मैं वीडियो बनाते वक्त मैं ध्यान रखूंगी।