उत्तर प्रदेश। नवरात्र के पहले दिन दर्दनाक हादसा हुआ है। सूबे के बाराबंकी में एक वोल्वो बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। करीब 27 लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
यह हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में 7 अक्टू़बर की सुबह लखनऊ से सटे किसान पथ पर हुआ। सवारियों से भरी बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस और बालू लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह ने बताया कि घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर दुख जताया है। पीएम राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। सीएम योगी ने भी मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार प्रत्येक की राशि देने की घोषणा की है।