नई दिल्ली। पति-पत्नी के बीच का रिश्ता दुनिया में सबसे करीबी माना जाता है। ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दो अनजान लोग जन्म-जन्म के लिए आपस में बंध जाते हैं।
ऐसे में अगर किसी हादसे में कोई एक अपना पार्टनर खो बैठता है तो इसका दुःख बर्दाश्त कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। अस्थमा अटैक से पति की मौत के बाद अमेरिका में रहने वाली कैसि भी टूट गई थीं। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि पति के बिना वो कैसे जियेगी? ऐसे में उसने अपने पति की अस्थियों को चाटकर उसे अपने अंदर समाने की ठान ली। पति की राख को चाटने की आदत को लेकर कैसि ने बताया कि उससे ये हैबिट छूट नहीं रही है।
वो अपने मरे पति की राख को चाटने की आदि हो गई है और उसे अब डर है कि जल्दी ही उसके पास राख खत्म हो जाएगी। अपनी इस आदत पर कैसि शर्मिंदगी महसूस करती है।लेकिन चाहते हुए भी उससे ये आदत नहीं छूट रही है। टेनेसी में रहने वाली कैसी तब विधवा हो गई थी जब अचानक उसके पति सियान को अस्थमा अटैक हुआ था।
TLC के प्रोग्राम My Strange Addiction में कैसि ने बताया कि पति की मौत के बाद वो उसकी अस्थियों को हर जगह लेकर जाने लगी। वो उससे एक मिनट दूर नहीं होना चाहती थी। चाहे राशन लाना हो या शॉपिंग, मूवी नाईट से लेकर रेस्त्रां तक में, हर जगह कैसि अस्थियों का कलश साथ रखती थी।