मुफ्त में बांटे गए बल्ब होल्डर में निकली सिम, जांच के लिए पहुंची एटीएस

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

कौशांबी। घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की है। यहां एक कारोबारी को फ्री में दिए गए बल्ब होल्डर में एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी का सिम लगा हुआ मिला है।

लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है। मामला संज्ञान में आने के बाद एटीएस की एक टीम जांच के लिए कौशांबी पहुंच गई है। कौशांबी की प्रमुख बाजारों में महीने भर पहले लोगों को युवकों की एक टीम ने 12 वॉट का एलईडी बल्ब दिया था। ये बल्ब कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी का था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 175 रुपये है। युवकों ने इसे 10 रुपये में बांटे। इन्हीं युवकों ने यह कहकर लोगों को फ्री में होल्डर भी थमा दिया कि कंपनी की ओर से आफर दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए आपको चिह्नित किया है।

फ्री का होल्डर मिलने पर लोगों ने उसमें एलईडी बल्ब लगा लिया। तीन दिन पहले एक बल्ब ने जलना बंद कर दिया तो बृजेश केसरवानी होल्डर लेकर इलेक्ट्रिशियन के पास पहुंचे। इलेक्ट्रिशियन ने होल्डर खोला तो दंग रह गया। होल्डर के अंदर कार्ड बोर्ड था। कार्ड बोर्ड में एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी का सिम और एक एरियर भी लगा था।