मुंबई। शिवसेना ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए अब ‘कॉन्ट्रैक्ट किलर’ की जगह ‘सरकारी हत्याओं’ ने ली है।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में राउत ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में क्या कानून का शासन है या छापेमारी का? राज्य में लगातार छापेमारी अब बिना किसी निवेश के एक नया व्यवसाय बन गया है। राउत के अनुसार, राजनीतिक विरोधियों को हटाने के लिए जनता के पैसे और सरकारी मशीनरी का उपयोग होता है।केंद्रीय जांच एजेंसियां दिल्ली की सत्ता में बैठे दल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर के जैसे काम कर रही हैं।