दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले शाहनवाज हुसैन, बिहार के औद्योगिक विकास में मांगा ये सहयोग

देश नई दिल्ली बिहार
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। यहां उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बिहार के उद्योग क्षेत्र में हुई प्रगति से अवगत कराया।

इसके साथ ही बिहार के औद्योगिक विकास में सहयोग भी मांगा। शाह से मुलाकात के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में उन्होंने आग्रह किया है कि बिहार को उसकी क्षमता के अनुरूप इथेनॉल आपूर्ति का कोटा मिले। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की इथेनॉल पॉलिसी बहुत सफल रही है। बिहार के प्रस्तावित इथेनॉल कंपनियों ने तेल विपणन कंपनियों द्वारा लाये गये टेंडर में सबसे अधिक 168 करोड़ लीटर सालाना इथेनॉल आपूर्ति का दावा पेश किया है।

उद्योग मंत्री ने मुलाकात में केंद्रीय गृहमंत्री को अंग वस्त्र से सम्मानित करने के साथ बिहार की मधुबनी पेंटिंग की कृति भी भेंट की। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि गृह मंत्री ने उद्योग क्षेत्र में बिहार की प्रगति पर खुशी जाहिर की और भरोसा दिया है कि बिहार के विकास और उद्योगों की स्थापना में केन्द्र का पूर्ण सहयोग मिलेगा।