चर्चा में रोमियो राजा, प्रिया चौहान ने कही ये बातें

मनोरंजन
Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मी दुनिया में इन दिनों ‘रोमियो राजा’ की चर्चा है। एसोसिएट निर्मात्री प्रिया चौहान का दावा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर सुपरहिट साबित होगी। उनके मुताबिक प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म अन्य छत्तीसगढ़ी फिल्मों से भिन्न है। इसमें पलायन को भी दर्शाया गया है। पलायन छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों की बहुत बड़ी समस्यां है। एवी सि‍ने विस्टा और आरजे एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है। इसके निर्माता अनिल पी चौहान हैं। एसोसिएट निर्मात्री प्रिया चौहान है।

रायपुर निवासी और युगांडा की रहने वाली एनआरआई प्रिया चौहान को बचपन से ही डांस स्टेज शो करने का शौक रहा है। इसी ने आज इन्हें एसोसिएट निर्मात्री बना दिया है। ‘रोमियो राजा’ इनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म हैं। भविष्य में मराठी फिल्मों की योजना भी है। ग्रेजुएट तक की पढ़ी प्रिया ने अनिल पी चौहान के साथ मिलकर फिल्मी बनाई है।

रायपुर में बनी इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में देवेंद्र जांगड़े, प्रियंका परमार, अर्चना टंडन, अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित, कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी, संतोष साहू व अन्य ने भी अभिनय किया है। निर्माता अनिल पी चौहान, निर्देशक देवेंद्र जांगड़े, एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान, लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार व गायक अनुराग शर्मा हैं।