व‍िद्युत सब स्टेशन में डकैती मामले में हिंदुस्तान केमिकल में छापेमारी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्ठ

गोमिया (बोकारो)। ललपनिया के तिलैया गांव में बने व‍िद्युत सब स्टेशन में कर्मियों को बंधक बनाकर की गई डकैती को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस क्रम में ललपनिया पुलिस ने बालीडीह में 04 अक्टूबर की सुबह हिंदुस्तान केमिकल में छापेमारी की है। पुलिस मौके से एक कर्मी को भी हिरासत में ली है। वहां से एलुमिनियम क्वाइल भी बरामद होने की सूचना है।

जानकारी हो कि 22 सितंबर की रात तिलैया गांव में बने सब स्टेशन में डकैती हुई थी। इस क्रम में डकैतों गैस कटर से 315 KVA के दो ट्रांसफार्मर से क्वाइल काटकर ले गये थे। इसकी कीमत लगभग 15 लाख लाख रुपये बताई गई थी। ललपनिया पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए धनबाद-बोकारो में छापेमारी शुरू की है। अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार की है। और 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उधर, हिंदुस्तान केमिकल फैक्ट्री के मालिक के रिश्तेदार सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार क्वाइल के बारे में कह रही थी। ऐसा कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद की है। मामले में पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। हालांकि लालपनिया पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।