ग्रामीणों को बाढ़ से राहत दिलाने की डीएम से गुहार लगाई प्रसपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बाढ़ पीड़ितों के संरक्षण और उनकी सहायता करने की मांग उठायी है। जिला अध्‍यक्ष शुभम राय हनी ने कहा कि लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर अधिवक्ता सभा ने मदद पहुंचाने के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्यान की व्यवस्था की जाए। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकंलन करके उसकी भरपाई का प्रबंध किया जाए। ज्ञापन में मांग उठायी गयी कि क्षेत्रवासियों को अक्सर बाढ़ का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बांध और ठोकरें नहीं बनायी गयी हैं। बाढ़ की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए उचित स्थानों पर बांध और ठोकर निर्मित कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। इससे बाढ़ का खतरा कम हो सकेगा। जिलाध्यक्ष के साथ में प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।