प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया झारखंड के 27 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

झारखंड देश मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। नवरात्रि के प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश से देशभर में पीएम केयर्स फंड से बने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन हुआ था। झारखंड के 19 जिलों में अलग-अलग जगहों पर लगाये गये 27 प्लांट्स भी इनमें शामिल हैं। कोरोना काल में संक्रमितों के लिए यह एक अहम सौगात साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, चतरा सांसद सुनील सिंह समेत भाजपा के कई प्रमुख नेता इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।

सभी ने इस तोहफे के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही इसे अभूतपूर्व और ऐतिहासिक भी बताया।