यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, छठ को लेकर चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें। छठ को लेकर रेलवे स्‍पेशन ट्रेन चला रहा है। इससे ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड से छठ पूजा में अपने घर जाने वालों को सहूलियत होगी। यह ट्रेन दुर्ग से पटना तक चलेगी। इसका स्‍टापेज राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो में भी होगा।

रेलवे के मुताबिक 7 नवंबर को ट्रेन (नंबर 08893) दुर्ग-पटना स्पेशल सुबह 8.50 बजे दुर्ग से चलेगी। अगले दिन सुबह 5 बजे सुबह पटना। पटना स्टेशन से ट्रेन (संख्‍या 08894) 8 नबंवर को सुबह 7 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इस स्‍पेशल ट्रेन में 16 कोच लगाए गये हैं। इसमें दो एसी कोच, 4 स्लीपर कोच और 10 जनरल बोगी लगाई गई हैं। इसके टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। समय रहते आने को इच्‍छुक लोग बुकिंग करा सकते हैं।