इंतजार खत्मः जैक ने इंटर स्पेशल परीक्षा का नतीजा किया जारी, साइंस में 62 फीसदी बच्चे पास

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। इंतजार खत्म। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर की स्पेशल परीक्षा समेत पांच अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

इंटर स्पेशल परीक्षा की बात करें, तो आईएससी का रिजल्ट 62.10 फीसदी रहा। वहीं आइकॉम का रिजल्ट 53.42 फीसदी और आइए का रिजल्ट 52.58 फीसदी रहा। इंटर साइंस में 12988 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुये। 8065 उत्तीर्ण हुये। 3539 फर्स्ट, 4353 सेकेंड और 109 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुये हैं।

इंटर कॉमर्स में 3465 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुये। 1851 परीक्षा पास किये। 431 को फर्स्ट, 1274 को सेकेंड और 146 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवीजन मिला। इंटर आर्ट्स में 20426 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुये। 10740 स्टूडेंट्स पास हुये। 2470 को फर्स्ट, 7183 को सेकेंड और 1084 को थर्ड डिवीजन मिला।

मैट्रिक में सर्वाधिक सेकेंड डिवीजन
इंटर की तरह ही मैट्रिक की स्पेशल परीक्षा ली गयी। इस परीक्षा में 62.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुये। परीक्षा में 19033 स्टूडेंट्स शामिल हुये, जिसमें 11890 स्टूडेंट्स पास हुये। 4217 स्टूडेंट्स को फर्स्ट, 6660 स्टूडेंट्स को सेकेंड और 1013 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवीजन मिला।

वही अन्य परीक्षा की बात करें, तो मध्यमा परीक्षा का परिणाम 99.82, फोकॉनिया परीक्षा का परिणाम 99.88 फीसदी, मौलवी का 100 फीसदी रिजल्ट रहा।

इंटर वोकेशनल परीक्षा का परिणाम 99.64 फीसदी रहा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।