- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की शाखा परिषद की बैठक संपन्न
धनबाद। रेल कर्मचारियों के लिए अच्छीे खबर। उन्हें इस माह के वेतन के एरियर के साथ महंगाई भत्ताह की किस्त भी मिलेगा। इसकी जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद शाखा दो के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय शाखा परिषद की 28 अक्टूबर को हुई बैठक में दी गई। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय के आदेश पर बैठक हुई थी।
उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने दो सप्ताह पहले यह घोषणा की थी कि दीपावली से पहले कर्मचारियों को एरियर के साथ महंगाई भत्ता की किस्त मिल जाएगी। यह सही साबित हो गई। इस माह धनबाद डिवीजन के सभी रेल कर्मचारियों के वेतन में एरियर के साथ महंगाई भत्ता जुड़ गया है।
इस बैठक में महापर्व छठ पूजा के आयोजन पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि धनबाद के दो रेलवे कॉलोनी के वॉच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित लोको टैंक और पम्पू तलाव में छठ पूजा होती है। इस साल भी इसकी सफाई रेल प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय मुद्दों पर बातचीत हुई।
इस बैठक में एके दा, एनके खवास, राजू चौबे, सोमेन दत्ता, ए पूरन, आरके सिंह, एके दास, परमेश्वर कुमार, एसके महतो, प्रोदीप्टो सिन्हा, एम मंजेश्वरा राव और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।