सात लाख से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास, लोगों को मिलेगी राहत

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित करमा गांव में साल लाख से बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार मिश्रा उर्फ बुल बाबा, वार्ड पार्षद मनोज कुमार, उमेश यादव, संतोष सिंह, सनोज कुमार, बीरबल कुमार ने संयुक्त रूप से बुधवार को किया। यह पथ सेवकी यादव के घर स्थित बगल वाली गली न्यू प्राथमिक विद्यालय से होते हुए सूर्य मंदिर (कुटिया) तक जाएगा।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल ने कहा कि उक्त पीसीसी पथ के बन जाने से मंदिर तक आने जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। सड़क नहीं होने से आम अवाम को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र को विकसित, स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में प्राथमिकता के साथ योजनाओं का चयन कर विकास कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को रोजगार के मिलने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास हो सकें। उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा उर्फ बुल बाबा ने कहा कि सड़क क्षेत्र के विकास का आईना होता है। पीसीसी पथ निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर विकास की ओर अग्रसर होगा।

15 नंबर वार्ड पार्षद मनोज कुमार ने कहा कि यह सड़क कई वर्षों से उपेक्षित थी। लोगों को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि छठ व्रत के दौरान करमा कला डैम एवं सूर्य मंदिर के प्रांगण में जाने के लिए छठव्रतियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। सड़क बन जाने के बाद लोगों को परेशानी नहीं होगी।

मौके पर वार्ड 3 के रजनीश कुमार,सोनू सिंह, सनोज कुमार, अरुण कुमार, शिव यादव, राजनाथ यादव, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।