जमशेदपुरः साकची में दिन-दहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने युवती से छीने पर्स

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुरः जमशेदपुर में बेखौफ बाइक सवार बदमाश राह चलती महिलाओं और युवतियों से छिनतई की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है।

साकची में बाइक सवार बदमाशों ने एक बार फिर दिन-दहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना साकची जेल रोड स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय के पास गुरुवार को घटी। जानकारी के अनुसार भुइयांडीह पटेल नगर की रहने वाली उन्नति कुमारी अपने पिता के साथ रिक्शा पर बैठकर घर से किताब खरीदने जा रही थी। उन्हें साकची पुराना किताब दुकान के पास पहुंचना था।

इस बीच जैसे ही रिक्शा आबकारी विभाग के कार्यालय के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार दो बदमाश आये और युवती के हाथ से पर्स लूटकर तेजी से फरार हो गये। इस दौरान युवती और उसके पिता ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले थे।

पर्स में रुपये और मोबाइल था। घटना के बाद युवती रोती-बिलखती रही। बाद में इसकी सूचना साकची पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां बता दें कि बुधवार को ही सिदगोड़ा पुलिस ने छिनतई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके अलावा भी पूर्व में पुलिस इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके ये अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।