पिता के पास बचे थे महज़ कुछ दिन, बेटे ने अपना लीवर देकर बचा ली ज़िंदगी

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकता। आज आपको पिता से जुड़ी एक ऐसी कहानी बताते हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। ये कहानी है एक ऐसे बेटे की जो अपने पिता की ज़िंदगी बचाने के लिए अपना लीवर दान में दे दिया।

ये ख़ूबसूरत कहानी कोलकता की है। इसे ह्यूमन्स ऑफ बॉबे ने शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि बेटे ने अपने पिता की ज़िंदगी बचाने के लिए लीवर का 65 फीसदी हिस्सा अपने पिता को दान में दे दिया। बेटे ने बताया कि न मेरे पापा शराब पीते हैं और ना ही सिगरेट, फिर भी उनके लीवर में दिक्कत आ गई थी। वो 6 महीने में मरने वाले थे। मैं किसी भी कीमत पर अपने पापा को नहीं खोना चाहता था। ऐसे में मैंने फ़ैसला लिया कि मैं अपने पिता को लीवर दान करूंगा। मैंने डॉक्टर से बात की और ऑपरेशन की तैयारी कर दी। ऑपरेशन के समय थोड़ा डर लग रहा था, मगर पापा को बचाने के लिए ये बेहद ज़रूरी था।

आप पूरी कहानी इंस्टाग्राम ह्यूमन्स ऑफ बॉबे ने पेज पर दिए गए कैप्शन में पढ़ सकते हैं। ये कहानी बेहद मर्मस्पर्शी है।