मुंबई। दादरी (उत्तर प्रदेश) में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन (एसीएफ) की टीम को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया। यह सम्मान हाल के वर्षों में टीम की ओर से जल संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में किए गए योगदान के लिए दिया गया।
एसीएफ अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) इकाई है। पिछले 15 वर्षों से दादरी में टीम कृषि आधारित आजीविका, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में काम कर रही है।
जल और स्वच्छता के तहत, एसीएफ इस क्षेत्र के मुख्य गांवों के साथ-साथ स्कूलों में वाटर, सेनिटेशन एंड हाईजीन मॉडल पर जागरुकता पैदा करने पर काम कर रहा है। इसके तहत समुदायों में पानी बचाने, जल परीक्षण संबंधी अभ्यास को प्रोत्साहित करने, हैंडपंपों की स्थापना और शौचालयों के निर्माण पर जागरुकता अभियान आयोजित किए जाते हैं।
इन प्रयासों के एक हिस्से के रूप में समुदाय के 700 से अधिक सदस्यों को लाभांवित करते हुए 3 हैंडपंप स्थापित किए गए। 350 महिलाओं को हाथ धोने की प्रणाली सिखाई गई और 5 कोर गांव अब ‘खुले में शौच से मुक्त’ हैं। स्कूल स्तर पर एसीएफ ने किशोरी और महिलाओं को आईईसी सामग्री और सेनिटरी नैपकिन भी वितरित किए हैं। इसके अलावा, एसीएफ ने दो सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की मरम्मत और सुधार किया है, जिससे अब तक 3,500 से अधिक बच्चे लाभांवित हो चुके हैं।
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ नीरज अखौरी ने कहा, ‘हमारे सीएसआर संबंधी प्रयास हमारे ग्रामीण समुदायों को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने की दिशा में सक्षम बनाने पर केंद्रित हैं। हमारा पक्का यकीन है कि एक स्वस्थ और समृद्ध ग्रामीण भारत पूरे राष्ट्र के लिए शुभ संकेत है।’
महामारी के बावजूद एसीएफ के स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सखियां) अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन कोशिशों के बाद परिवर्तन नजर भी आ रहा है। इस तरह का परिवर्तन समुदाय के सदस्यों द्वारा पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में प्रयास करने के साथ देखा जा रहा है। एसीएफ ने व्हाट्सएप के माध्यम से कोविड-19 के बारे में जागरूकता संदेश फैलाने के लिए फ्लिपबुक प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया। लॉकडाउन के बाद, व्यक्तिगत रूप से लोगों के साथ जुड़ने के लिए समुदायों में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया।
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की निदेशक और सीईओ सुश्री पर्ल तिवारी ने कहा, ‘रोटरी क्लब हमारे लंबे समय से चले आ रहे भागीदारों में से एक रहा है। दादरी में एसीएफ की टीम को प्रदान की गई इस मान्यता से हम उनके आभारी हैं। यह हमारी टीमों के अथक प्रयासों, हमारे समुदायों की कुल भागीदारी और हमारे अपने लक्ष्यों पर निरंतर सुधार की आवश्यकता का एक प्रमाण है।’