पटना। बिहार में सियासी उठा-पटक के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि बिहार में राजद और कांग्रेस का महागठबंधन टूट गया है।
इधर बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने एलान किया है कि बिहार में अब कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। इस बड़ी खबर पर जब भक्त चरण दास से बात की गयी, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन आज से खत्म हो गया है।
जाहिर है बिहार की सियासत के लिहाज से यह बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि कांग्रेस और राजद का साथ करीब तीन दशक से चला आ रहा है। हालांकि दो-एक ऐसे मौके आये थे, जब कांग्रेस-आरजेडी की राहें अलग हुई थीं। इधर इसी बीच जाप प्रमूख पप्पू यादव ने भी उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। जिसके बाद भक्त चरण दास ने कहा कि पप्पू यादव के समर्थन से कांग्रेस को चुनाव में मजबूती मिलेगी।
पटना में पप्पू यादव और भक्त चरण दास की मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है कि अब जल्द ही पप्पू यादव की पार्टी जाप कांग्रेस में शामिल हो सकती है। इस बार उपचुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देते नजर आएंगे।