चेन्नई ने चौथी बार जीती महालीग, फाइनल में कोलकाता को 27 रनों से धोया

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने कोलकाता को महालीग 2021 के फाइनल मुकाबले में 27 रनों से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया है।

फाइनल का महा मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई और दो बार की चैंपियन कोलकाता के बीच दुबई में खेला गया। कोलकाता के कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने फॉफ डू प्लेसी के 86 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों की समाप्ति के बाद नौ विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।

दोनों ओपनरों शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर एक वैसी शुरुआत दी, जिसकी कोलकाता को जरूरत थी, लेकिन दोनों आउट क्या हुए कि कोई भी बल्लेबाज इन दोनों के रखे मजबूत आधार को मजबूती नहीं दे सका। चेन्नई पहले क्वालिफायर में दिल्ली को हराकर और कोलकाता भी दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली को ही हराकर फाइनल में पहुंची थी।