कोविड केयर यूनिट की स्‍थापना में खर्च होने वाली की कुछ राशि वहन करेगी सीसीएल

झारखंड सेहत
Spread the love

बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में सोमवार को सीसीएल और स्वास्थ्य विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इसके तहत कंपनी जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर छह में स्‍थापित होने वाली कोविड केयर यूनिट में होने वाले खर्च को लेकर कुछ राशि वहन करेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर रांची से पहुंचे सीसीएल कंपनी के सीएसआर हेड सिद्धार्थ शंकर लाल और विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार, सीएसआर प्रभारी शक्ति कुमार ने किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सीसीएल अपने कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी (सीएसआर) के तहत दायित्वों का निष्पादन कर रही है। कंपनी द्वारा उपलब्ध राशि का इस्तेमाल कोविड केयर यूनिट अधिष्ठापन के लिए विभिन्न मदों में किया जाएगा। उन्होंने अन्य कंपनियों को भी आपदा के इस घड़ी में आगे बढ़कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह्न करने की बात कहीं। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सीसीएल के स्थानीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।