भूतपूर्व सैनिकों के लिए वानप्रस्थ सैन्य आश्रम बनाएगा सीसीएल

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए झारखंड के गुमला में वानप्रस्थ सैन्य आश्रम नामक वृद्धाश्रम स्‍थापित करेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर, 2021 को सीसीएल, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी एवं राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) बालकृष्ण लाडी, लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर) प्रदीप झा एवं ब्रिगेडियर (रिटायर) बीजी पाठक ने हस्ताक्षर कर परस्पर एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर सीसीएल की ओर से मुख्य प्रबंधक (असैनिक/सीएसआर) एसएस लाल, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर) संजय एवं सीसीएल सीएसआर विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।